गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने याद किया कि कैसे उन्होंने साल 1975 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' में जय की भूमिका पाने में मेगास्टार अमिताभ बच्चन की मदद की थी। ये रोल पहले बॉलीवुड के दबंग सितारे शत्रुघ्न सिन्हा को मिला था, जिनकी जगह अमिताभ को लिया गया था।
एएनआई से बातचीत में एक्टर ने कहा, 'इसके बारे में पहले ही बताया जा चुका है। हां, मैंने उनकी सिफारिश की थी, मैं तो कहता नहीं मैंने उनको (अमिताभ बच्चन) रोल दिलाया। ये मुझे मिलने आते थे अमिताभ साहब , वह मेरे बगल में बैठते थे। तो मैंने रमेश सिप्पी जी को कहा कि ये नया लड़का है, उसकी आवाज से तो लगता है बहुत अच्छा काम करेगा, उनकी जो अंदर से चाहत थी, जो खुद से प्यार करने की खूबसूरती थी वो अच्छी लगी, मैंने कहा इनको ले लो।' 
यह भूमिका पहले शत्रुघ्न सिन्हा को दी गई थी
कथित तौर पर यह भूमिका पहले शत्रुघ्न सिन्हा को दी गई थी, लेकिन बाद में धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन के नाम की सिफारिश की। 'शोले' की कहानी रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां रिटायर्ड पुलिस चीफ ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) कुख्यात डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को पकड़ने की साजिश रचता है और दो छोटे अपराधियों, जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद लेता है। 
जय और वीरू हैरान होते हैं कि ठाकुर उनकी मदद क्यों नहीं कर रहा
जब गब्बर गांव पर हमला करता है तो जय और वीरू हैरान होते हैं कि ठाकुर उनकी मदद के लिए कुछ क्यों नहीं करता। उन्हें जल्द ही पता चलता है कि उसके पास कोई हथियार नहीं है और गब्बर ने ही उन्हें मारा था। इससे नाराज होकर वे ठाकुर की मदद करने के अपनी कोशिशें तेज कर देते हैं। 
धर्मेंद्र की डेब्यू फिल्म
धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे से' डेब्यू किया था। उन्हें पहली बार 1960 के दशक के बीच 'आई मिलन की बेला', 'फूल और पत्थर' और 'आए दिन बहार' के जैसी फिल्मों से लोकप्रियता मिली। 
धर्मेन्द्र की फिल्में
उन्होंने 1960 के दशक से लेकर 1980 के दशक तक कई सफल फिल्मों में अभिनय किया, जैसे आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, यादों की बारात, दोस्त, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर, चाचा भतीजा, गुलामी, हुकूमत, आग ही आग, एलान-ए-जंग। और तहलका के साथ-साथ उनके कुछ प्रशंसित प्रदर्शनों में अनपढ़, बंदिनी, हकीकत, अनुपमा, ममता, मझली दीदी, सत्यकाम, नया जमाना, समाधि, रेशम की डोरी, चुपके चुपके, दिल्लगी, द बर्निंग ट्रेन, दो दिशाएं और हथ्यार शामिल हैं। 
2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है
अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अब मेरी फिल्म आ रही है इक्कीस। श्रीराम राघवन निर्देशक हैं। बहुत अच्छे निर्देशक और बहुत अच्छा विषय। मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करूंगा..वो 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।'
'मैंने प्यार किया फिर से' में आएंगे नजर
धर्मेंद्र 27 साल बाद अरबाज खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया फिर से' में फिर से काम करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और उम्मीद है कि यह नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में आएगी। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).