विमानन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को बताया कि एआईएक्स कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय पूरा हो गया है। इस विलय के साथ ही देश में भविष्य में एयरलाइन एकीकरण की दिशा में एक नया मानक स्थापित हो गया है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विलय के लिए अपेक्षित विनियामक अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
डीजीसीए ने एक विज्ञप्ति में कहा, "1 अक्टूबर, 2024 से एआईएक्स कनेक्ट के सभी विमानों को एआईएक्स के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि संयुक्त इकाई का एयरलाइन परिचालन बिना किसी व्यवधान के जारी रहेगा, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुचारू अनुभव मिल सके।" 
ये एयरलाइंस टाटा समूह का हिस्सा हैं। नियामक ने कहा कि वह सभी विनियामक शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करने, उपभोक्ता हितों की रक्षा करने और भारत में हवाई परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विलय के बाद की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेगा।
डीजीसीए ने कहा, "हमारी कठोर समीक्षा यह सुनिश्चित करती है कि यह विलय सुरक्षित हवाई परिचालन को बढ़ावा देकर जनहित में कार्य करेगा तथा उपभोक्ताओं के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएगा।"
डीजीसीए प्रमुख विक्रम देव दत्त ने कहा, "इस अनुभव से प्राप्त जानकारी एयर इंडिया और विस्तारा के आगामी विलय के लिए मूल्यवान साबित होगी, जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में प्रगति पर है।"
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).