रिपोर्ट : LegendNews
भाजपा जिलाध्यक्ष से मांग, बरसाना की बिजली व ट्रैफिक समस्या का समाधान हो
बरसाना। नगर के युवा समाजसेवी सोनू गौड़ ने भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय से उनके कोसी स्थित आवास पर मुलाकात कर स्वागत किया और बरसाना नगर की बिजली और ट्रैफिक की समस्या का समाधान संबंधित विभागों के माध्यम से कराए जाने की माँग की।
श्रीधाम बरसाना के युवा समाजसेवी सोनू गौड़ ने साथी सुशील गोस्वामी के साथ गुरुवार की सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय से मुलाकात कर राधा जी की ओढ़नी, दुपट्टा उढ़ाकर चित्रपट भेंट कर स्वागत किया और श्रीधाम बरसाना की आये दिन विद्युत आपूर्ति में व्यवधान और जाम के झाम से मुक्ति संबंधित विभागों से कराए जाने की मांग की, जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ने शीघ्र ही दोनों समस्याओं के समाधान किये जाने को लेकर आश्वस्त किया।
- Legend News
Recent Comments