लखनऊ। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग के नेतृत्व में कल एक वरिष्ठ पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। 

इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के 3 करोड़ छोटे बड़े उद्यमी, व्यवसाई, कारोबारी, व्यापारियों की ओर से मुख्यमंत्री योगी सरकार द्वारा प्रदेश की शांति और व्यवस्था तथा व्यापारियों एवं आम जनमानस की सुरक्षा के लिए उठाये गये कडे़ कदम तथा विगत में घटित गंभीर घटनाओं के दोषी कुख्यात अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने की सराहना और पूर्ण समर्थन किया तथा जनहित में अपराधी विरोधी अभियान को और तेज करने की मांग की।  

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ अपराधियों द्वारा दुस्साहसिक रूप से पुलिस बल पर हमले किए जाने की दुस्साहसिक घटनाओं की निंदा के साथ  मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी के मारे जाने अथवा घायल हो जाने की घटनाओं को (पूर्व से ही अपराधियों को सरक्षण प्रदान करने वाले ) कथित राजनेताओं और राजनीतिक दलों के मुखियाओं की जन विरोधी भूमिका की तीखी आलोचना की है!

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग ने देश प्रदेश की शांति व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न करने वाले और पुलिस कार्रवाई को फर्जी मुठभेड़ बता कर पुलिस बल का मनोबल कमजोर करने की कोशिश कर रहे  कथित राजनेताओं और राजनीतिक दलों को कड़ी चेतावनी  देते हुए कहा है कि अगर अपराधी तत्वों को कथित राजनेताओं द्वारा संरक्षण प्रदान किया जाना जारी रहा तो व्यापारी समाज और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ऐसे तत्वों के खिलाफ तीव्र आंदोलनत्मक जैसे कड़े कदम उठाने को बाध्य होगा। 

प्रतिनिधिमंडल में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री जगदीश बेरीवाल,  लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष एवं मंडल के प्रदेश चेयरमैन श्री नटवर गोयल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और  उत्तर प्रदेश महिला चेयरपर्सन डॉ. मिथलेश अग्रवाल शामिल रहे!
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).