रिपोर्ट : LegendNews
दीपिका की संदीप रेड्डी वांगा से बात बिगड़ी, फिल्म ‘स्पिरिट’ में नहीं करेंगी काम
हीरोइन नंबर वन दीपिका पादुकोण की निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से खटक गई है। वह अब उनकी फिल्म ‘स्पिरिट’ में शायद ही काम करें क्योंकि दीपिका के अब एक दिन में सिर्फ आठ घंटे ही काम करने के नए नियम से संदीप खुश नहीं थे। ‘स्पिरिट’ की डेट्स दीपिका ने फिल्म ‘जवान’ के अपने निर्देशक एटली की झोली में डाल दी हैं, जो जल्द ही अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ एक मेगा बजट फिल्म करने जा रही हैं।
फिल्म ‘एनिमल’ के बाद इसके निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा अब तक दूसरी फिल्म शुरू नहीं कर पाए हैं। लोगों को इसकी सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का बेसब्री से इंतजार है लेकिन उससे पहले संदीप का वादा प्रभास के साथ फिल्म ‘स्पिरिट’ पूरी करने का है। इस फिल्म की शूटिंग बीते साल ही शुरू हो जानी थी, लेकिन दीपिका के मां बनने की खबरें आने के बाद संदीप ने इस फिल्म की शूटिंग आगे के लिए टाल दी।
अब दीपिका के मां बनने के बाद जो पहली फिल्म शुरू होनी थी, उसमें सबसे पहले ‘स्पिरिट’ का ही नंबर था। फिल्म के निर्माता इस फिल्म के लिए दीपिका को 20 करोड़ रुपये देने की बात भी मांग गए थे, लेकिन चूंकि संदीप रेड्डी वंगा का काम करने का स्टाइल अलग है तो दीपिका पहले से ही कुछ बातें लिखित में चाह रही थीं। जानकारी के मुताबिक दीपिका ने एक दिन में सिर्फ आठ घंटे ही काम करने की शर्त रखी और ये भी कि वह तेलुगु में अपनी डबिंग नहीं करेंगी।
चर्चाओं के मुताबिक इसी के बाद संदीप रेड्डी वंगा ने फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए किसी दूसरी हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच पता ये भी चला है कि निर्देशक एटली को दीपिका की खाली हुई तारीखों का पता चला तो वह अपनी अगली फिल्म का प्रस्ताव लेकर उनके पास न सिर्फ पहुंचे बल्कि उन तारीखों पर दीपिका की हां भी ले आए हैं। ये फिल्म एटली इसी साल के आखिर में शुरू करने वाले हैं।
शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ बनाने वाले एटली इसी फिल्म में दीपिका के साथ भी काम कर चुके हैं। दोनों के बीच की ट्यूनिंग भी बढ़िया है और चूंकि एटली पूरी तैयारी के साथ शूटिंग करते हैं तो बताते हैं कि एक शिफ्ट में उनके सेट पर लीड हीरो या हीरोइन के लिए चार घंटे से ज्यादा का काम होता नहीं है। दीपिका भी यही चाहती हैं कि उनके काम के घंटे उनके सेट पर पहुंचने के समय से गिने जाएं न कि पहला शॉट शुरू होने के समय से।
-Legend News
Recent Comments