दीपिका पादुकोण भले ही अब संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' का हिस्सा नहीं हैं, पर उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। अब उनकी एंट्री अल्लू अर्जुन और एटली की नई फिल्म में हो गई है, जिसमें वह धमाकेदार एक्शन करती नजर आएंगी। अभी फिल्म का नाम AA22xA6 रखा गया है, और इसमें दीपिका पादुकोण की झलक दिखाई गई है।
दीपिका पादुकोण ने एटली के साथ फिल्म 'जवान' में काम किया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। अब वह उनके साथ दूसरी फिल्म करने जा रही हैं। वहीं, अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका की यह पहली फिल्म होगी। इस फ्रेश पेयरिंग की केमिस्ट्री देखने का वाकई इंतजार रहेगा। 
वीडियो में भाला लिए एक्शन करती दिखीं दीपिका पादुकोण
मेकर्स ने दीपिका पादुकोण की कास्टिंग का ऐलान करते हुए एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है। इसमें दीपिका फ्यूचिरिस्टक सूट पहने हाथ में भाला लिए ताबड़तोड़ एक्शन करती नजर आ रही हैं। अल्लू अर्जुन और एटली की AA22xA6 एक साई-फाई एक्शन थ्रिलर होगी। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी। फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है और वो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
दीपिका के हाथ से इस कारण निकलीं 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2'!
जहां दीपिका के हाथ अल्लू अर्जुन संग यह बड़ी फिल्म लगी है, वहीं दूसरी ओर खबर है कि दीपिका के हाथ से 'कल्कि 2' भी निकलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने 'स्पिरिट' के लिए संदीप रेड्डी वांगा से 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट की मांग की थी, जिस पर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद फिल्म से दीपिका का रिप्लेस कर तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया गया। इसी को देखते हुए 'कल्कि 2' से भी दीपिका के रिप्लेसमेंट की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट की शर्त को लेकर अड़ी हुई हैं, और यह मेकर्स के लिए सिरदर्द बना हुआ है। ऐसे में नाग अश्विन 'कल्कि 2' से दीपिका को रिप्लेस कर सकते हैं। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).