रिपोर्ट : LegendNews
दीपिका पादुकोण ने अपने पिता के 70वें जन्मदिन पर किया बड़ा अनाउंसमेंट...
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों कई विवादों में फंसी हुई हैं। उन पर फिल्म स्पिरिट की स्क्रिप्ट चोरी के आरोप भी लग चुके हैं। वहीं, वह इस समय अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। दीपिका ने इसी बीच एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने पिता के 70वें जन्मदिन पर ‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PBS)’ के शुभारंभ की घोषणा की है। दीपिका ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण को लेकर भी कई बातें कही है। उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण एक दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। इसी को लेकर दीपिका ने पिता को समर्पित करते हुए खूबसूरत नोट के साथ बड़ी न्यूज दी। उन्होंने लिखा, मैं बैडमिंटन खेलते हुए ही बड़ी हुई हूं। इसी के नाते, मैंने खुद अनुभव किया है कि यह खेल किसी इंसान के जीवन को कितना बदल सकता है। चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक और भावनात्मक रूप से हो। पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PSB) के जरिए हम बैडमिंटन के आनंद और अनुशासन को सभी क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचाने की उम्मीद करते हैं और एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण करना चाहते हैं जो स्वस्थ, अधिक केंद्रित और खेल के लिए पूरे तरीके से समर्पित हो।
दीपिका पादुकोण के पापा आज मना रहे 70वां जन्मदिन
दीपिका ने आगे लिखा- पापा, जो लोग आपको अच्छे से जानते हैं वह इस खेल के लिए अपने जुनून को भी जानते हैं। 70 साल की उम्र में भी, आप बस बैडमिंटन को ही खाते हैं, सोते हैं और सांस लेते हैं और हम आपके जुनून को हकीकत बनाने के लिए तैयार हैं। सभी के लिए बैडमिंटन और 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा!
पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन की हुई घोषणा
दीपिका ने जो प्रेस नोट रिलीज किया है उसके अनुसार पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन हर साल 75 सेंटर तक पहुंच रहा है इसका लक्ष्य 2027 तक 250 केंद्रों तक पहुंचना है ताकि ‘सभी के लिए बैडमिंटन’ के उद्देश्य को आगे बढ़ाया जा सके। स्कूल ने अपने शुरू होने के पहले साल में ही 18 भारतीय शहरों तक रीच बना ली है। इसमें बेंगलुरु, एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, पुणे, नासिक, मैसूर, पानीपत, देहरादून, उदयपुर, कोयंबटूर, सांगली और सूरत शामिल हैं।
-Legend News
Recent Comments