रिपोर्ट : LegendNews
धीमी ओवर गति के लिए DC के कप्तान अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर उनकी टीम के मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
रविवार को दिल्ली में हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया था. मुंबई इंडियंस के 205 रन के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 193 रन ही बना पाई थी.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी पिछले महीने 12 लाख का जुर्माना लगा था. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने छह मैच में से दो मैच में जीत हासिल की है और वो सातवें नंबर पर है.
-Legend News
Recent Comments