रिपोर्ट : LegendNews
डालमिया बाग कांड: सुनवाई के दौरान गौरव भाटिया को NGT ने लगाई फटकार
नई दिल्ली। डालमिया बाग कांड में आज एनजीटी कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान बिना बुलाये मेहमान की तरह पूरी वकीलों की फौज के साथ उपस्थित हुए वकील तथा भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया को कोर्ट ने फटकार लगाई।
गौरव भाटिया ने सफाई देते हुए कोर्ट को बताया कि वो शंकर सेठ की ओर से प्रस्तुत हुए हैं जबकि एनजीटी ने प्रतिवादियों को उपस्थित होने के लिए कोई नोटिस इश्यू ही नहीं किया था। इसके बाद चार जजों की बेंच भी अचरज में पड़ गयी कि बिना नोटिस के ये वकील कैसे अपीयर हो रहे हैं जबकि किसी का रिकॉर्ड में कोई नाम तक नहीं है। यह जानकारी याचिकाकर्ता वकील नरेन्द्र गोस्वामी ने दी।
सुनवाई के दौरान जब अधिवक्ता नरेंद्र कुमार गोस्वामी अपनी याचिका की मेरिट पर एडमिशन के लिए बहस कर रहे थे तो बीच में भाजपा नेता गौरव भाटिया बीच में बोल पड़े। इस पर लताड़ लगाते हुए माननीय जज साहब ने कहा कि एक तो आप लेट आये हैं दूसरे बहस के बीच में बोल रहे हैं, क्या यही आपका प्रोफेशनल एथिक्स है।
फिर जज साहब ने पूछा कि क्या आपको अपीयर होने के लिए एनजीटी ने नोटिस इश्यू किया था? और क्या पेड़ों को काटने के लिये कोई परमिशन ली गयी थी? इन बातों का गौरव भाटिया के पास कोई जबाब नहीं था। हालांकि गौरव भाटिया ने कहा कि इस याचिका के पीछे प्रार्थी का पर्सनल मोटिव है।
इस पर अधिवक्ता नरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि हाँ मेरा पर्सनल मोटिव है और मेरा ही नहीं करोड़ों सनातनियों का है जो वृंदावन के वृक्षों को देवता की तरह पूजते हैं। उन सबका पर्सनल मोटिव है।
उन्होंने कहा कि वृंदावन के वृक्ष आम वृक्ष नहीं हैं ये हज़ारों साल से तप कर रहे साधु हैं गोपियाँ हैं जिनकी बिल्डर ने निर्मम हत्या की है।
उन्होंने कहा-
वृंदावन के वृक्ष कौ मरम न जानें कोय,
डाल डाल और पात पे श्री राधे राधे होय।।
भगवान कृष्ण ने खुद कहा कि वृक्षों में मैं पीपल हूँ।
इस पर जज साहब ने कहा कि हम आध्यात्म पर नहीं केवल पर्यावरण पर चर्चा करेंगे।
अधिवक्ता नरेंद्र कुमार गोस्वामी ने कहा कि हमें जांच के लिए शासन प्रशासन पर भरोसा नहीं है। इसके बाद चार जजों की बेंच ने अधिवक्ता नरेंद्र कुमार गोस्वामी की याचिका मंजूर करते हुए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया जो कि इस प्रकरण की जांच करेगी और दो महीने में अपनी रिपोर्ट NGT के समक्ष रखेगी। इस पर अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होगी।
- Legend News
Recent Comments
Dushyant Kumar
2024-10-01 06:49:36
We'll done bakil sahab