मुंबई की एक अदालत ने एकता कपूर के खिलाफ चल रही एक जांच में पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। फिल्म और टेलीविजन शोज की दिग्‍गज निर्माता एकता कपूर पर कथ‍ित तौर पर भारतीय सैनिकों के अपमान का आरोप है। एकता के ख‍िलाफ 'बिग बॉस' फेम सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हिंदुस्‍तानी भाऊ ने 2020 में यह श‍िकायत दर्ज करवाई थी। कोर्ट ने पुलिस से सवाल किया है कि इस मामले में अब तक जांच रिपोर्ट क्‍यों नहीं सौंपी गई है।
न्‍यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों को 9 मई तक इस केस में जांच रिपोर्ट जमा करनी थी। लेकिन वह समय सीमा कास पालन करने में चूक गए। ऐसे में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मुंबई पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 
हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के ख‍िलाफ क्‍यों की श‍िकायत
हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर, उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और उनके माता-पिता शोभा कपूर और जितेंद्र के खिलाफ साल 2020 में यह शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें आरोप लगाया गया कि प्रोडक्‍शन हाउस की एक वेब शो में भारतीय सैनिकों का अपमान किया गया है। अपनी शिकायत में हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के प्लेटफॉर्म पर रिलीज शो की जमकर आलोचना की और कहा कि इसमें एक सैन्य अधिकारी को अपनी वर्दी में 'अवैध यौन क्रिया' करते हुए दिखाया गया। 
ये बेशर्मी, देश की गरिमा को बनाया है न‍िशाना
विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने शिकायत में आगे कहा, 'आरोपी बहुत ही घटिया स्तर पर गिर गए हैं। उन्होंने भारतीय सेना की वर्दी को राष्ट्रीय प्रतीक के साथ अवैध यौन कृत्य में शामिल दिखाया है, जो बेशर्मी की हद है और हमारे देश की गरिमा और गौरव को निशाना बनाता है।' 
फरवरी में कोर्ट ने पुलिस को दिए थे जांच के निर्देश
इसी साल फरवरी 2025 में बांद्रा में मजिस्ट्रेट अदालत ने खार पुलिस को एकता कपूर और अन्य के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था।
बीते साल एकता कपूर के ख‍िलाफ हुई थी एक और FIR
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एकता कपूर को अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शोज को लेकर कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ा है। साल 2024 में भी, जबलपुर के भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने वेब सीरीज 'गंदी बात' में बच्चों से जुड़े बोल्ड सीन्‍स दिखाए जाने पर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में बिजी हैं एकता कपूर
इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो एकता कपूर इन दिनों 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' शो पर काम कर रही हैं। इस शो से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी टीवी पर वापसी कर रही हैं। वह एक बार फिर से टीवी पर तुलसी विरानी के रोल में नजर आएंगी, जबकि उनके साथ अमर उपाध्याय भी दोबारा मिहिर के रूप में दिखेंगे। बताया जाता है कि शो का यह नया सीजन 150 एपिसोड का होगा। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).