रिपोर्ट : LegendNews
युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक पर लगी कोर्ट की मुहर
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट में इसका फैसला सुनाया गया। युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने डाइवोर्स की पुष्टी की है। उन्होंने अपने बयान में साफ-साफ कहा है कि चहल और धनश्री का डाइवोर्स हो गया है। रिपोर्ट्स हैं कि युजवेंद्र चहल 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी धनश्री वर्मा को देंगे।
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा द्वारा तलाक की याचिका दायर करने के बाद कानूनी रूप से अनिवार्य छह महीने की अवधि से छूट देते हुए कुटुम्ब अदालत को गुरुवार तक उनकी तलाक अर्जी पर फैसला करने का निर्देश दिया था। न्यायमूर्ति माधव जमदार की एकल पीठ ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना है।
चहल और वर्मा ने इस साल पांच फरवरी को यहां एक कुटुम्ब अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी। चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक लेने के कारण कानूनी रूप से अनिवार्य छह महीने की अवधि को माफ करने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की थी।
-Legend News
Recent Comments