मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने आज 18 दिसम्बर को विधानसभा घेराव क‍िए जाने के संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी की, ज‍िसमें कहा गया है कि हमारे प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जनता की मूलभूत समस्याओं और उन परेशानियों को देखते हुए आज 18 दिसम्बर को विधानसभा घेराव करने जाना था, लेकिन सरकार की दमनकारी नीतियों और विपक्षियों को भय पैदा करने के लिए प्रताड़ित करने वाली नीतियों के कारण कल हमें हमारे प्रवक्ता व कार्यकर्ताओं के साथ हाउस अरेस्ट कर लिया गया, जो आज सुबह 11:00 बजे तक हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास पुलिस घर पर बैठी रही तथा सुबह 11:00 बजे के पश्चात पुलिस ने हम सभी कार्यकर्ताओं को मुक्त किया। 

जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एड. ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार जिन जिला अध्यक्षों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, हाउस अरेस्ट किया है या कहीं रोक दिया है वह अपने-अपने स्तर पर अपने स्थान पर प्रदर्शन करें, हम उनके निर्देशानुसार अपने जनपद में विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बनाकर शीघ्र ही जन समस्याओं को लेकर  जिला मुख्यालय पर एक बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे जिसके लिए जनपद के सभी ब्लॉकों, नगर अध्यक्षों व कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र में रणनीति तैयार कर आंदोलन की तैयारी करेंगे।
अध्यक्ष ने कहा कि हम जन समस्याओं को उठाते रहेंगे, चाहे सरकार हमारे खिलाफ कोई भी कार्यवाही करें, आज अगर हमें योगी सरकार की पुलिस ने लखनऊ नहीं पहुंचने दिया, तो हम अपने जनपद में ही जन समस्याओं के लिए विरोध प्रदर्शित करते रहेंगे ,हम अपनी योजना के अनुसार किसानों के लिए, छात्रों के लिए, महिलाओं के लिए ,व्यापारियों के लिए,सभी व्यक्तियों के लिए संघर्ष और उनकी समस्याओं को उठाते रहेंगे, हम इस गूंगी बहरी सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगा कर ही रहेंगे। 
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).