ऑल पार्टी डेलिगेशन का दौरा खत्म होने के बाद शशि थरूर ने कहा कि जिस मकसद से सरकार ने हमें भेजा था, वो पूरा हुआ, हम खुश होकर लौट आए हैं। पांच देशों का हमें पूरा समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है। 
संदेश दिया- हम एक हैं 
शशि थरूर की अगुवाई में गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका यात्रा पर गया डेलिगेशन 10 जून को लौटा। वतन वापसी के बाद शशि थरूर ने कहा- बहुत अच्छा रहा, इस ट्रिप में सरकार जो चाहती थी कि हम इन देशों में भारत का एक संदेश दें कि पहली बात- हम एक हैं, सारी राजनीतिक पार्टियों के सदस्य डेलिगेशन में साथ थे। इसके अलावा ये संदेश कि जो पहलगाम आतंकी हमला हुआ, इसके लिए हमें किस किस्म का जवाब देना पड़ा? 
पाकिस्तान को भारत का मैसेज
उन्होंने आगे कहा, पहलगाम हमले के बाद बहुत सोच-समझकर इस तरीके का रिएक्शन दिया गया और हमने बताया कि हमें दुनिया समझ ले कि ये हमने क्यों किया और कैसे किया। हमने स्पष्ट कहा कि शुरुआत से ही पाकिस्तान को हमारा ये संदेश था कि अगर रिएक्ट करोगे तो हमें भी जवाब देना पड़ेगा, लेकिन रुकोगे तो हम भी रुकेंगे। जब वे रुके तो भारत भी रुका।" 
हम युद्ध नहीं चाहते, हमने बताया 
कांग्रेस सांसद ने कहा- हमें बताया कि दुनिया इस संदेश को समझे कि हम नहीं चाहते थे कि युद्ध पर चले जाए। भारत का फोकस हमारा विकास, जनता के भविष्य पर है और उस पर हम लगे हैं। इस बीच ये आतंकवादी आकर उन पर हमला करे, ये अच्छी चीज नहीं है, इसके लिए हमें जवाब देना ही पड़ेगा।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).