उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव​ सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।
महाकुंभ केवल आयोजन नहीं बल्कि सनातन के गौरव का महापर्व है
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि​ महाकुंभ केवल आयोजन नहीं बल्कि सनातन के गौरव का महापर्व है। जिसको सनातन धर्म की गौरव व गरिमा को देखना है वह कुंभ में आकर अवलोकन करें। यहां न पंथ का भेद है न जाति का भेद है, न छुआछूत है न लिंंग का भेद है, सभी पंथ व सम्प्रदाय एक साथ संगम तट पर ही स्नान करते हैं। सभी लोग एक साथ आकर आस्था की डुबकी लगाकर प्रयागराज से आध्यात्मिक संदेश को पूरी दुनिया तक लेकर जाते हैं।
लोक परंपरा व लोक संस्कृति को आम जन तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सनातन के गौरव को ईमानदारी के साथ आगे बढ़ायेंगे तो आमजन प्रसार भारती के साथ जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोक परंपरा व लोक संस्कृति को आम जन तक पहुंचाने के लिए हमारे पास सबसे पहले कोई माध्यम था तो वह आकाशवाणी था। आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित होने वाली रामचरितमानस की पंक्तियों को ध्यान से लोग सुनते थे। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).