रिपोर्ट : LegendNews
अहंकार के कारण CJI और गणेश उत्सव को राजनीति में घसीटा जा रहा है: बीजेपी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के बाद से देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर हमले बोल रही है। इस बीच बीजेपी नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'किसी ने राहुल गांधी से पूछा कि अगर I.N.D.I.A एलायंस है तो 'ए' का मतलब क्या है। कुछ देर सोचने के बाद राहुल गांधी को याद आया कि इसका मतलब 'एलायंस' है। राहुल गांधी ने जवाब देने से पहले कुछ देर सोचा क्योंकि वह असमंजस में थे कि 'ए' का मतलब तुष्टिकरण, अपराध या अहंकार है। 'ए' से 'अपराध' आज बंगाल में टीएमसी का 'अपराध', 'ए' से तुष्टिकरण, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का 'तुष्टीकरण' और 'ए' से कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का अहंकार, जो सीजेआई की संस्था को राजनीति में घसीटते हैं। उन्हें गणेश उत्सव को भी राजनीति में घसीटने का अहंकार है।'
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर तीखे वार करते हुए उन्हें देशद्रोही तक कह दिया। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ संसद में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी अपने पद का घमंड दिखा रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष होने का अहंकार सिर्फ संसद में ही दिखाई नहीं देता, उनकी मूर्खता अमेरिका में भी देखने को मिली।
पात्रा ने आगे कहा कि 'मैं इस शब्द का प्रयोग इसलिए कर रहा हूं क्योंकि करोड़ों भारतीयों को इस बात का दुख है कि उन्होंने अमेरिका में भारत को किस तरह से चित्रित किया है। उन्होंने विदेशी धरती पर जातियों और धर्मों को बांटने की कोशिश की। राहुल गांधी ने एक विदेशी धरती पर सिखों पर कठोर बयान दिया। यह देशद्रोह है और जहां देशद्रोह होता है, वहां 'मूर्खता' जैसे शब्द का प्रयोग करना उचित है।' आरक्षण वाले बयान पर भी संबित पात्रा ने राहुल गांधी की जमकर खिंचाई की।
-Legend News
Recent Comments