उत्तर-पश्चिम चीन के एक शहर में एक छात्र की मौत के कारण हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. बीबीसी ने एक वैरिफाइड वीडियो के ज़रिए इसकी पुष्टि की है.
सोशल मीडिया शेयर किए गए एक वीडियो में प्रदर्शनकारी पुलिस पर सामान फेंक रहे हैं. शांक्सी प्रांत के पुचेंग में अधिकारी कुछ प्रदर्शनकारियों को पीटते हुए भी नज़र आ रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि किशोर की मौत 2 जनवरी को उसके स्कूल के हॉस्टल में गिरकर हुई थी. उसकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर आरोप लगाए लगे कि इस मामले को छिपाया गया है.
इसके तुरंत बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और कई दिनों तक चले लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत में इन्हें दबा दिया गया. 
चीन में सार्वजनिक प्रदर्शन असामान्य नहीं हैं, लेकिन कोविड नीतियों के ख़िलाफ़ साल 2022 के विरोध के बाद से वहां के अधिकारी विशेष रूप से संवेदनशील हो गए हैं. ख़ासकर के उन मामलों में जिसमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना देखी गई है.
पुचेंग में हुए विरोध प्रदर्शनों पर सरकारी मीडिया चुप है. चीन में सोशल मीडिया से प्रदर्शनों की किसी भी क्लिप या उल्लेख को बड़े पैमाने पर सेंसर कर दिया गया है. यहां आमतौर ऐसा होता आया है लेकिन चीन से कई वीडियो लीक हो गए हैं और एक्स पर पोस्ट किए गए हैं.
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).