अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने के बाद चीन ने जवाबी करते हुए अमेरिका से आयातित सामानों पर 10 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है.
इससे चीन में अमेरिका से आने वाले बड़े इंजनों वाली कारों, पिक ट्रक, एलएनजी, कच्चा तेल और खेती-बाड़ी की मशीनों के आयात पर असर पड़ेगा.
अमेरिका की ओर से चीन के ख़िलाफ़ टैरिफ लगाने की डेडलाइन आज खत्म हो गई थी.
इसके बाद चीन के ख़िलाफ अमेरिका का दस फीसदी का टैरिफ़ लागू हो गया था. इसके तुरंत बाद चीन ने भी जवाबी टैरिफ़ का एलान कर दिया.
हालांकि अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा के ख़िलाफ़ लगाया जाने वाला 25-25 फ़ीसदी टैरिफ़ 30 दिनों के लिए टाल दिया है. 
जिनपिंग से बात कर सकते हैं ट्रंप 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात कर सकते हैं. ये बातचीत अगले 24 घंटे में हो सकती है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेट्री केरोलाइन लेविट ने फॉक्स न्यूज़ पर इसकी जानकारी दी है.
समझा जा रहा है कि ट्रंप चीन पर लगाए गए टैरिफ़ के संबंध में शी जिनपिंग से बात कर सकते हैं.
ट्रंप ने चीनी सामानों के आयात पर दस फ़ीसदी का अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने का एलान किया है. ये टैरिफ़ मंगलवार से शुरू हो रहा है.
चीन ने कहा है कि वो अमेरिका के इस कदम के ख़िलाफ़ डब्ल्यूटीओ में मामला दर्ज करा सकता है.
अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा पर 25-25 और चीन पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ का एलान किया था.
लेकिन मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ़ लगाने के फै़सले को एक महीने के लिए टाल दिया है. 
अमेरिका ने कनाडा पर भी टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला एक महीने के लिए रोका 
अमेरिका ने मेक्सिको के बाद अब कनाडा पर भी 30 दिनों के लिए टैरिफ़ लगाने के फ़ैसले को रोकने का एलान किया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने कहा है कि कनाडा के सीमा के ज़रिए अमेरिका में दाख़िल होने वाली फ़ेंटानिल जैसी अवैध ड्रग्स रोकने के लिए कदम उठाए जाने के बाद, टैरिफ़ को 30 दिनों तक रोकने का फ़ैसला किया गया है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, ''कनाडा ने सुनिश्चित किया है कि अमेरिका के साथ लगी इसकी उत्तरी सीमा सुरक्षित होगी."
उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस पोस्ट का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया कि उन्होंने बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए 1.3 अरब कनाडाई डॉलर खर्च करने का वादा किया है.
ट्रूडो ने कनाडा-अमेरिका सरहद पर निगरानी के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया है जो ड्रग कार्टेल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने दो दिन पहले मेक्सिको और कनाडा पर 25-25 फ़ीसदी और चीन पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का एलान किया था. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).