रिपोर्ट : LegendNews
छत्तीसगढ़: बीजापुर के तारलागुड़ा में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार तारलागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि मुठभेड़ को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित अन्नाराम और मरीमल्ला के जंगलों में हो रही है।
कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
सुरक्षाबलों के जवान जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और हथियार मिलने की खबर है। पुलिस दल अब भी जंगल में मौजूद है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ नक्सलियों की मद्देड एरिया कमेटी से हुई है।
आधिकारिक पुष्टि में होगा खुलासा
मुठभेड़ को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कि आधिकारिक पुष्टि के बाद यह क्लियर होगा कि कितने माओवादी मारे गए हैं। इसके साथ ही उनके ठिकानों से कौन-कौन से हथियार बरामद किए गए हैं।
-Legend News

Recent Comments