रिपोर्ट : LegendNews
चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया के इंकार से पाकिस्तान में हंगामा, मीडिया से की अपील
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है। इसके बाद से ही पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। आईसीसी भी दोनों बोर्ड के बीच रजामंदी की कोशिश कर रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने इस विवाद पर सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया है और पाकिस्तानी मीडिया से अपील की है कि वो भारतीय क्रिकेटर को अपने यहां बतौर एक्सपर्ट नहीं बुलाएं।
तनवीर अहमद टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने से खफा हैं और लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे। उन्होंने एक्स पर अपने एक पोस्ट पर लिखा कि बीसीसीआई को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को झूठा, घटिया और बदमाश तक कहा। इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बीसीसीआई पर यकीन करने से अच्छा है कि किसी गधे पर विश्वास कर लें वो कभी धोखा नहीं देगा।
पाकिस्तान में ही चैंपियंस ट्रॉफी कराने पर अड़ा पीसीबी
इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से ये पूछा है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान आने में क्या परेशानी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने अपने क्रिकेट बोर्ड से चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को दुबई में आयोजित करने की भारत की मांग को न मानने को कहा है। इससे पहले, ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत के उनके यहां आकर चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने के फैसले की जानकारी दी थी। भारत ने अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की मांग की है। भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान अपनी टीम नहीं भेजना चाहता है।
-Legend News
Recent Comments