रिपोर्ट : LegendNews
टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल के उत्पीड़न का मामला दर्ज
टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल की सोशल मीडिया पर उत्पीड़न की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जायसवाल के पिता ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि इसमें महिला का अपमान, गलत इशारा करना जैसे मामले दर्ज हुए है।
उन्होंने कहा कि चूंकि मामला जमानती है इसलिए आरोपी को सीआरपीसी की धारा 41 (पुलिस अधिकारी के समक्ष पेशी) के तहत नोटिस जारी किया गया है।
पुलिस ने उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि किसी मामले में सात साल से कम कारावास की सजा होने पर आरोपी को गिरफ्तार किए बिना नोटिस दिया जाना चाहिए।
नैना के पिता अश्विनी कुमार ने कहा कि उनकी बेटी पिछले करीब दो महीने से उत्पीड़न का सामना कर रही है।
नैना एक अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी होने के अलावा अकादमिक उत्कृष्टता हासिल की है और वह एक प्रेरक वक्ता भी हैं।
-Compiled by Legend News
Recent Comments