रिपोर्ट : LegendNews
कार्लोस अल्काराज़ ने इतिहास रचा, लगातार दूसरी बार बने फ्रेंच ओपन चैंपियन
फ्रेंच ओपन 2025 के मेंस सिंगल के फाइनल में कार्लोस अल्कराज ने दो सेट से पिछड़ने के बाद आश्चर्यजनक वापसी की और जैनिक सिनर को हराकर फ्रेंच ओपन के अपने खिताब का बचाव किया. अल्कराज ने हार के मुहाने से वापसी करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनर को 4-6, 6-7 (4/7), 6-4, 7-6 (7/3), 7-6 (10/2) से हराकर अपना पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
दोनों के बीच यह फाइनल पांच घंटे और 29 मिनट चला, जो ओपन एरा में सबसे लंबा चलने वाले फ्रेंच ओपन फाइनल है. दोनों के बीच यह मुकाबला इतिहास के पन्रों में दर्ज हो गया है. 22 वर्षीय स्पैनियार्ड ने पांच ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही अल्कराज ने मेजर में सिनर के 20 मैचों की जीत के क्रम को तोड़ दिया है.
अल्कराज ने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इतिहास के सबसे लंबे रोलैंड गैरोस फाइनल में सिनर को चौंका दिया. इससे पहले सबसे लंबा चला रोलैंड गैरोस फाइनल 1982 में मैट विलेंडर और गिलर्मो विलास के बीच हुआ था, जब बात चौथे सेट तक पहुंची था. यह फाइनल 4 घंटे 42 मिनट तक चला था. ब्योर्न बोर्ग और हमवतन राफेल नडाल के बाद अलकराज पांच ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं.
पिछले साल के यूएस ओपन और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले सिनर लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब से चूक गए. ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में सिनर और अल्कराज पहली बार भिड़े थे और इस दौरान सिनर को हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही सिनर की यह अल्कराज के खिलाफ लगातार पांचवीं हार है और इसके बाद सिनर का अल्कराज के खिलाफ हार-जीत का रिकॉर्ड 8-5 का हो गया है. बता दें कि किसी मेजर में दोनों के बीच पहली बार चैंपियनशिप मुकाबला हो रहा था.
अल्कराज ने शनिवार के फाइनल की शुरुआत करने के लिए तीन ब्रेक पॉइंट बनाकर सिनर पर दबाव डाला, लेकिन इटालियन ने वापसी की जल्द ही मौका बनाया. पहले दो सेट जीतने वाले सिनर, तीसरे सेट में एकतरफा हारते हुए दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने वापसी की. चौथे सेट में सिनर जीत के करीब थे और उन्हें खिताब के लिए एक गेम प्वाइंट चाहिए था. सिनर की जीत तय लग रही थी, लेकिन फिर अल्कराज ने ऐसी वापसी की कि इतिहास रच दिया.
-Legend News
Recent Comments