रिपोर्ट : LegendNews
2027 को लेकर कुछ नहीं कह सकता, मैंने सारे रास्ते खुले रखे हैं: रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भविष्य में खेल करियर और अगला आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि भविष्य में अपने खेल करियर को लेकर वह सारे रास्ते खुले रखे हैं. साथ उन्होंने कहा है कि वह 2027 में होने वाले अगले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा होंगे कि नहीं ये अभी तय नहीं है.
उन्होंने कहा, "अभी कहना मुश्किल होगा. मैं देखना चाहता हूं कि मैं कितना अच्छा खेल पाता हूं. फिलहाल, मैं अच्छा खेल रहा हूं और इस टीम के साथ जो कुछ भी कर रहा हूं मुझे उसमें मजा आ रहा है और टीम भी मेरे होने का आनंद ले रही है, जो अच्छी बात है.”
उन्होंने कहा, “मैं 2027 को लेकर कुछ नहीं कह सकता क्यों कि वह बहुत दूर है, लेकिन मैंने अपने सारे रास्ते खुले रखे हैं.”
इससे पहले रोहित ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने के बाद वनडे से उनके संन्यास को लेकर लगाई जा रही अटकलों को ख़ारिज किया था.
रोहित ने कहा था, “मैं इस फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं ताकि आगे कोई अफ़वाह नहीं फैलाई जाए.”
-Legend News
Recent Comments