राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा जबकि मतगणना की तिथि 14 नवंबर 2025 तय की गई है। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अंता क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। 
राजस्थान की अंता सीट पर उपचुनाव क्यों?
अंता सीट भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई है। 2005 में उपसरपंच चुनाव के दौरान उन पर एसडीएम पर पिस्तौल तानने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप था। इस मामले में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी और इसके बाद उन्होंने मनोहर थाना कोर्ट में सरेंडर किया। इसके चलते 1 मई 2025 को उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। 
कंवरलाल ने राज्यपाल के पास सजा माफी की दया याचिका भी दायर की है। यदि उनकी सजा माफ हो जाती है, तो उनकी विधायकी बहाल हो सकती है, लेकिन इसके लिए कई कानूनी और संवैधानिक प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। 
वसुंधरा के करीबी कंवरलाल के बाद भाजपा किस पर लगाएगी दांव?
अंता सीट पर पिछला चुनाव यानी विधानसभा चुनाव 2023 बीजेपी प्रत्याशी कंवरलाल मीणा ने जीता था। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को 5 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी थी। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले कंवरलाल के बाद भाजपा कंवरलाल की पत्नी भगवती मीणा को सहानुभूति कार्ड के तौर पर या पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को टिकट दे सकती है। वहीं कांग्रेस की ओर से अब भी प्रमोद जैन भाया इस सीट पर मजबूत दावेदार हैं। तीन बार विधायक बनकर दो बार मंत्री बनने वाले भाया के सामने अब भाजपा का दांव ही चुनावी रण को रोमांचक बनाने वाला है। 
तैयारियां शुरू, मतदाता सूची अपडेट
अंता उपचुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग ने 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर वोटर लिस्ट अपडेटेशन अभियान चलाया था। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपचुनाव के दौरान सभी सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करें और शांतिपूर्ण मतदान में हिस्सा लें। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).