रिपोर्ट : LegendNews
एक खास बीमारी से पीड़ित हैं बॉलीवुड के एक्टर्स, इसलिए मैं दुबई शिफ्ट हुआ: भगत
लेखक चेतन भगत अक्सर अपने विचारों से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे छिपी सच्चाई पर बेबाकी से बात की है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में एक बीमारी लग गयी है, एक्टर्स उससे पीड़ित हैं। इसलिए मैं इंडिया को छोड़कर दुबई शिफ्ट हो गया था।
चेतन भगत का खुलासा
चेतन भगत ने बताया कि बॉलीवुड में शोहरत का नशा इतना खतरनाक हो गया है कि कई स्टार्स अब रेस्टोरेंट में खाना भी तब तक एन्जॉय नहीं कर पाते जब तक कोई आकर उनकी फोटो न खींचे। यह एक मानसिक बीमारी है, जिससे एक्टर्स उबर नहीं पा रहे हैं। वह अंदर से खोखले होते जा रहे हैं। कई की तो लाइमलाइट ही उनकी सांस बन गई है। जब लोग पहचानना बंद करते हैं, तो वो टूट जाते हैं।
शोहरत के नशे में चूर हैं बॉलीवुड एक्टर्स
चेतन भगत ने कहा कि मुंबई की हवा में फेम का नशा घुलता जा रहा है। एक्टर्स को वहां से निकलना वैसा ही मुश्किल है जैसे सिगरेट छोड़ना। इसलिए मैं दुबई चला गया। वहां कोई मुझे नहीं पहचानता, मुझे यही सुकून देता है।
उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्में सुपरहिट होती थीं, तो बॉलीवुड के सेलेब्स उनसे दोस्ती दिखाते थे, बर्थडे पर विश करते थे, गिफ्ट भेजते थे। लेकिन वो सब सिर्फ दिखावा था। सही बताऊ तो बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती नहीं होती है, यहां सब ‘डील-मेकिंग फैक्ट्री’ बन गया है। जब आपकी फिल्में चल रही हैं, तब सब आपके दोस्त होते हैं। जब फिल्में नहीं चलतीं, तो कोई फोन तक नहीं करता।
-Legend News

Recent Comments