रिपोर्ट : LegendNews
अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने जीता देश के लिए गोल्ड और सिल्वर
अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फ़ज़ीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में देश के लिए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है.
उनकी इस जीत की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने एक्स अकाउंट पर दी.
उन्होंने लिखा, मुझे बेहद ख़ुशी है कि भारत की मिस हिलांग याजिक ने भूटान के थिम्फ़ू में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फ़ज़ीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर पदक जीता है."
"अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हिलांग याजिक ने ये जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. उन्हें दिल से बधाई.
अपनी इस जीत पर हिलांग याजिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है.
उन्होंने लिखा, पिछले साल मैं कोई अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीतने में सफल नहीं रही. मेरा दिल टूट गया था लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैंने और ज़्यादा मेहनत की और अपना 110% दिया.
मैं यह मेडल अपने देश, अपने राज्य अरुणाचल प्रदेश, मेरे कोच और ख़ुद को समर्पित करती हूं.
-Legend News
Recent Comments