रिपोर्ट : LegendNews
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में विस्फोट, कम से कम 12 लोग घायल
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं. इस्लामाबाद पुलिस के आईजी अली नासिर रिज़वी के मुताबिक़ विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ.
उन्होंने कहा, सुबह 10:55 बजे सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में स्थित कैंटीन में गैस विस्फोट हुआ. इस घटना में 12 लोग घायल हो गए हैं. नासिर रिज़वी के मुताबिक़ घायलों में से दो की हालत गंभीर है.
आईजी इस्लामाबाद का कहना है कि तीन दिनों से सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में स्थित कैंटीन और एक चाय की दुकान से गैस रिसाव की शिकायतें आ रही थीं.
नासिर रिज़वी का कहना है कि विस्फोट के समय कैंटीन में एसी तकनीशियन काम कर रहे थे और वह सबसे ज़्यादा घायल हुए हैं.
-Legend News

Recent Comments