उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा और सपा की तरफ से पोस्टर वार लगातार बढ़ता जा रहा है। सपा की तरफ से कई होर्डिंग लगने के बाद अब भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से पलटवार करते हुए एक पोस्टर लगा है जिस पर लिखा है कि सपा का एक ही एजेंडा, जीतेंगे तो लूटेंगे। 
बुधवार को लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने और विधानसभा के पास यह होर्डिंग लगाया गया है। इसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं को निशाना बनाया गया है। इस होर्डिंग में भाजपा नेता शम्सी आजाद की फोटो है। बैनर में लिखा है- सपा का एक ही एजेंडा, 'जीतेंगे तो लूटेंगे।' स्लोगन के साथ सपा नेताओ की तस्वीरें भी लगाई हैं। इस पोस्टर में लिखा है कि सीएजी रिपोर्ट में खुलासा, अखिलेश सरकार में हुआ 97 हजार करोड़ का घोटाला। अखिलेश सरकार ने 20 करोड़ का बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए खर्च कर दिए 15 करोड़।
9 सीटों पर 20 नवंबर को होगा उपचुनाव
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव हो रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी, सपा, बसपा समेत अन्य दलों में पोस्टर लगाने की होड़ से लग गई है। मुख्यमंत्री योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के बयान के बाद इसी स्लोगन को ध्यान में रखकर सभी दल पोस्टरवार का खेल खेल रहे हैं। 20 नवंबर को नौ सीटों पर उपचुनाव होंगे। 
पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत 
बता दें कि सपा के कई नेताओं ने विभिन्न स्लोगन के साथ होर्डिग और बैनर टांगे हैं। सपा कार्यालय के बाहर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है- 'पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत'। अली भी हैं बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।  
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).