तमिलनाडु में हिंदी भाषा पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम एमके स्टालिन ने बड़ा कदम उठाते हुए तमिलनाडु में हिंदी में रुपया का चिह्न '₹' हटा दिया है. बताया जा रहा है कि हिंदी के अक्षर की जगह इसे तमिल अक्षर से बदल दिया गया है. इसे लेकर अब बीजेपी ने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा. तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने राज्य बजट में रुपया का चिह्न हटाने को लेकर डीएमके के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना की और इस कदम को मूर्खतापूर्ण बताया. 
आप कितने मूर्ख हो सकते हैं एमके स्टालिन 
बीजेपी नेता अन्नामलाई ने एक्स पर लिखा, "तमिलनाडु सरकार के 2025-26 के बजट में उस रुपये के सिंबल को हटा दिया गया है, जिसे एक तमिल व्यक्ति ने डिजाइन किया था और जिसे पूरे भारत ने अपनाया है. इस सिंबल को उदय कुमार ने डिजाइन किया था, जो एक पूर्व डीएमके विधायक के बेटे हैं. आप कितने मूर्ख हो सकते हैं एमके स्टालिन." 
अमित मालवीय ने बताया तमिलों को अपमान
बीजेपी आईटी सेल के हेड सेल के हेड अमित मालवीय ने भी इस फैसले की आलोचना करते हुए लिखा कि उदय कुमार धर्मलिंगम, जो एक भारतीय अकादमिक और डिजाइनर हैं, वह एक पूर्व डीएमके विधायक के पुत्र हैं. उन्होंने कहा, "उदय कुमार ने भारतीय रुपये का सिंबल डिजाइन किया था, जिसे पूरे भारत ने स्वीकार किया, लेकिन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु बजट 2025-26 के दस्तावेज से इस सिंबल को हटा दिया. यह तमिलों का अपमान है. कोई कितना हास्यास्पद हो सकता है." 
तमिलनाडु सरकार ने बजट से रुपये के सिंबल को हटाया
तमिलनाडु सरकार ने 2025-26 के लिए बजट के लिए जो प्रचार सामग्री तैयार की, उसमें 'रुपये' का चिह्न तमिल अक्षर से बदल दिया गया. इसे शुक्रवार को सुबह विधानसभा में पेश किया जाएगा. विपक्ष इसे राष्ट्रीय सिंबल का अनादर बता रहा है, जबकि डीएमके सरकार इस बदलाव को तमिल भाषा के सम्मान के रूप में पेश कर रही है. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).