मथुरा। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में भव्य उत्सव और जनअभियान की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में भाजपा मथुरा महानगर द्वारा बुधवार को महानगर अध्यक्ष के कैंप कार्यालय होली गेट स्थित अंतापाड़ा पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने बताया गया कि महानगर इकाई द्वारा 7 नवम्बर  को महानगर के 12 मंडलों में अलग-अलग स्थानों पर 150 कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन एवं सभा का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया क‍ि 8 से 15 नवम्बर 2025 तक महानगर के सभी सेक्टरों पर सामूहिक गायन एवं जनसभा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विधानसभा स्तर पर सांसदों और विधायकों के नेतृत्व में राष्ट्रगीत गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि मण्डल स्तर पर वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति और आमजन की सहभागिता के साथ ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया जाएगा।

महानगर अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाने और स्वतंत्रता आंदोलन में ‘वंदे मातरम्’ की प्रेरक भूमिका को स्मरण कराने का माध्यम बनेगा। महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि ‘वंदे मातरम्’ देश की आत्मा और एकता का प्रतीक है, और भाजपा इस संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा महानगर अध्यक्ष दीपक गोला बृज क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक हेमंत खंदौली पूर्व मंडल अध्यक्ष यशपाल सिंह मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा नितिन चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).