मथुरा। भाजपा द्वारा आयोज‍ित मतदाता अभिनंदन समारोह कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मथुरा-वृंदावन विधानसभा के मतदाताओं हेतु क‍िए गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चौ. तेजवीर सिंह, हिमाचल प्रदेश प्रभारी भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा ने उपस्थित मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। 

आभार व्यक्त करते हुए सांसद तेजवीर सिंह ने कहा कि देवतुल्य जनता जनार्दन द्वारा राष्ट्र की अखंडता व समृद्धि के लिए मतदान किया गया। देश का विकास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही संभव है यह जनता ने अपने मत से साबित किया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि सदन में प्रधानमंत्री जब जवाब देते हैं तो विपक्ष के नेता सुन नहीं पाते और सदन छोड़कर भाग जाते हैं ।

मथुरा विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एक वर्ग को लुभाने के लिए पूरे देश के हिंदुओं का अपमान करती है। हिंदू हिंसक नहीं हिंदू रक्षक है। जनता ने कांग्रेस के झूठे षड्यंत्र को पूरी तरह से नकार कर करारा जवाब दिया और तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में देश का नेतृत्व सौंप दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ने कहा कि जनता से किये हर वादे को भाजपा सरकार पूरा करेगी।

कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने उपस्थित जनता और कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कर्मठ कार्यकर्ता पूरी तत्परता से अपने-अपने शक्ति केंद्रों पर जुटे रहे जो बधाई के पात्र हैं। 

इस दौरान जिला महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, रविकांत गर्ग, पन्नालाल गौतम, विनोद चौधरी, चंद्रपाल कुंतल, अवधेश उपाध्याय, डीएन गौतम, राजेंद्र पटेल, अनिल खंडेलवाल, राजू चौधरी, विनीत शर्मा, यशराज चतुर्वेदी, लोकेश निषाद, विक्रम मुद्गल, तेजवीर सिंह, पप्पन ठाकुर, रामरतन चौधरी, सुरेंद्र प्रधान, पवन हिंडोल, यज्ञदत्त कौशिक, पूजा चौधरी, राजेंद्र होरा, दीपक गोला, नारायण दास, ब्रजकिशोर सैनी, संजय शर्मा, पंकज वशिष्ठ, लवांशु वर्मा, शुभम ठाकुर, अजय शर्मा, भोला यादव, दिनेश जैन, मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया आदि मौजूद रहे। 
संचालन महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने किया।
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).