रिपोर्ट : LegendNews
लंदन में बिलावल भुट्टो बोले: लगा कि भारत ने परमाणु हमला कर दिया, हमारे पास थे सिर्फ कुछ सेकेंड
पूर्व पाक विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा है कि जब आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए तो हमें लगा कि भारत ने परमाणु हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत ने ऐसी क्रूज मिसाइलें तैनात की थीं, जो परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम थीं और हमारे पास सिर्फ कुछ सेकेंड थे, ये तय करने के लिए कि ये परमाणु हमला है या नहीं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में नौ लोगों के डेलीगेशन को अलग-अलग देशों के दौरे पर भेजा है, जो दुनियाभर में घूम-घूम कर भारत के साथ लड़ाई में पाक सेना की बहादुरी का बखान कर रहे हैं.
सोमवार (23 जून 2025) को लंदन में द संडे टाइम्स से बात करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने दोहरे उपयोग वाली क्रूज मिसाइल तैनात की थीं, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम थीं और पाकिस्तान को कुछ सेकेंड में ही फैसला करना था कि क्या यह परमाणु हमला है.'
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, 'ऐसी स्थिति में आपको आसमान में मिसाइली हमलों की तस्वीरें देखकर कुछ सेकेंड में ही फैसला लेना होता है कि क्या इस मिसाइल का इस्तेमाल न्यूक्लियर हमले के लिए किया जाएगा या नहीं? और सिर्फ इन चंद सेकेंड में ही हमने फैसला लिया.'
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच भले संघर्ष विराम हो गया है, लेकिन शांति स्थापित नहीं हुई है और यह बहुत परेशानी की बात है. बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य संघर्ष को सबसे निम्न स्तर पर ला दिया है, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि ये खतरनाक स्थिति है. बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि सीजफायर होने के बावजूद पाकिस्तान और भारत इस वक्त जंग के सबसे करीब हैं क्योंकि क्षेत्र में हालात अविश्वसनीय रूप से खतरनाक हैं.
बिलावल भुट्टो जरदारी का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना भारत पर भारी पड़ी फिर भी पाकिस्तान सीजफायर के लिए इसलिए तैयार हो गया क्योंकि अमेरिका ने वादा किया था कि टकराव के सभी बिंदुओं पर बाद में चर्चा की जाएगी. बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि लेकिन अब ऐसा कुछ हो नहीं रहा है. हम नहीं चाहते हैं कि युद्ध विराम के परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सहजता का झूठा एहसास हो क्योंकि अभी भी खतरा बना हुआ है.
-Legend News
Recent Comments