बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर तब और तेज हो गया जब तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर 'जमाई आयोग' बनाने का आरोप लगाया। इसके जवाब में जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर पलटवार करते हुए उन्हें 'नालायक बेटा' और मीसा भारती के पति शैलेश को 'घर जमाई' तक कह डाला। जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर यह बातें कहीं।
विभिन्न आयोग में रिश्तेदारों को पद देने के मुद्दे पर सियासत
इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार की सरकार में कई नेताओं के रिश्तेदारों को अलग-अलग आयोगों में पद दिए गए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए इसे 'जमाई आयोग' का गठन बताया था। तेजस्वी के इस आरोप पर एनडीए के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। मंत्री अशोक चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके दामाद को आरएसएस के कोटे से धार्मिक न्यास बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। 
बेटा और दामाद लायक-नालायक होते हैं
अब जीतन राम मांझी ने भी इस मामले में अपनी बात रखी है। उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के पति शैलेश पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'बेटे और दामाद दो तरह के होते हैं- एक लायक, दूसरा नालायक।' 
मांझी ने आगे कहा- 'लायक़ बेटा अपने दम पर यूनिसेफ में नौकरी करते हुए पढ़ाई करता है, यूजीसी-नेट पास करके पीएचडी करता है फिर बीपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा पास करके विश्वविद्यालय में शिक्षक बन जाता है।' उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, 'नालायक बेटा 10वीं पास भी नहीं कर पाता, पिता की कृपा से क्रिकेट खेलता है और जब वहाँ भी फेल कर जाता है तो वही पिता उस नालायक बेटे को राजनीति में उतार देतें हैं और ज़बरदस्ती उसे दल की कमान सौंप देतें हैं।'
मीसा भारती के पति पर भी मांझी का निशाना
जीतन राम मांझी ने शैलेश पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा-वैसे ही लायक़ दामाद अपने समाज का पहला इंजीनियर होता है और कई चुनाव लड़ने, समाजिक कार्य करने के बाद योग्यता के आधार पर उन्हें कोई ओहदा दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर नालायक दामाद इंजीनियरिंग करने के बावजूद घर जमाई बनता है और रोज़ाना साँस-ससुर-साले की गाली सुनने के बावजूद सांसद पत्नी का पर्स ढोए फिरता है।’
मांझी के इस बयान से बिहार की राजनीति में और भी गर्मी आ गई है। दोनों गठबंधनों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। चुनाव नजदीक आते ही यह माहौल और भी तेज होने की संभावना है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).