समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन के महाकुंभ पर दिए गए बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कुंभ मेले के पानी को 'सबसे दूषित' बताया और कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए जिससे पानी प्रदूषित हो गया। इस बयान के बाद भाजपा, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। वीएचपी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि 'गलत और झूठे बयानों के जरिए सनसनी फैलाने के लिए' जया बच्चन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है और इस तरह के बयान से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
BJP सांसद अरुण गोविल ने जया बच्चन पर बोला हमला
भाजपा नेताओं ने जया बच्चन के बयान को हिंदू आस्था पर चोट बताया है। भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि जया बच्चन को अपने दावे को साबित करने के लिए सबूत पेश करने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो  यह साफ हो जाएगा कि जया बच्चन सिर्फ अफवाहें फैला रही हैं। अरुण गोविल ने कहा कि विपक्ष का एकमात्र मकसद सनातन धर्म को बदनाम करना है। जया बच्चन बिना सबूत के कुछ भी बोल रही है।
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बयान पर आपत्ति जताई
परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी इस बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक है और ऐसे अवसर पर नकारात्मक बातें कहकर श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करना अनुचित है। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि संसद में रहते हुए इस तरह के विषयों को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए, बल्कि सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि कुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालु मौजूद हैं। यह भारत की आध्यात्मिक शक्ति का प्रमाण है। इसके अलावा चिदानंद सरस्वती ने भगदड़ के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ की। 
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं जया बच्चन
जया बच्चन के बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जया बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने जया बच्चन के बयान को सनातन धर्म पर हमला बताया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। एक यूजर ने लिखा, "धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर पूरे देश में एफआईआर होनी चाहिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा, जया बच्चन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती। उनके परिवार में ही कई समस्याएं चल रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार जया बच्चन को उनके इस बयान के लिए ट्रोल किया जा रहा है। 
जया बच्चन ने क्या कहा था?
संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा था कि मौजूदा समय में सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? फिर खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा कि महाकुंभ में। जया बच्चन ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद जिन लोगों की मौत हुई, उनके शवों को नदी में फेंक दिया गया है जिससे पानी दूषित हो गया है। असली मुद्दों पर कोई बात नहीं हो रही। सपा सांसद ने महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी सवाल उठाया। जया बच्चने ने कहा कि कुंभ में आम लोगों के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं है। यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग एक जगह कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?"
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा बोले, सबूत पेश करें जया बच्चन
बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने भी सांसद जया बच्चन के बयान पर हमला बोला। दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर आपके पास सबूत है तो पेश करें। अगर नहीं हैं तो लोग आपसे सवाल पूछेंगे। भारतीय संविधान गलत बयानी की इजाजत नहीं देता। अगर आप अफवाह फैलाते हैं तो आपको इसका प्रमाण देना होगा। गलत बयानी करने पर आप कानून के कठघरे में खड़ी होंगी। दिनेश शर्मा ने कहा कि महाकुंभ श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस तरह का बयान न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है बल्कि यह झूठी सनसनी भी फैलाता है। शर्मा ने कहा कि जया बच्चन जैसी सीनियर नेता को बिना तथ्यों के इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। 
विपक्ष ने किया जया बच्चन के बयान का समर्थन
जया बच्चन के बयान पर विपक्ष भी खुलकर सामने आया है। समाजवादी पार्टी ने कहा कि भाजपा और हिंदू संगठनों ने इस पर 'विकृत प्रतिक्रिया' दी है। सपा के प्रवक्ता ने कहा कि जया बच्चन ने सिर्फ तथ्य सामने रखे हैं। भाजपा जानबूझकर इसे सांप्रदायिक रंग दे रही है। हालांकि, इस पूरे विवाद के बीच जया बच्चन ने अब तक अपने बयान पर कोई सफाई नहीं दी है।
वकील सोनू निगम का ट्वीट, लेकिन ट्रोल होने लगे सिंगर सोनू निगम
बिहार के  क्रिमिनल वकील सोनू निगम सिंह ने भी जया बच्चन के बयान पर अपनी राय रखते हुए ट्वीट किया। हालांकि, यह ट्वीट वकील सोनू निगम सिंह के ऑफिशियल  हैंडल से किया गया था, लेकिन कई लोगों ने बिना जांचे-परखे इसे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का बयान मान लिया। इस वजह से सिंगर के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा। लोग सिंगर सोनू निगम को ट्रोल करने लगे और कई तरह की टिप्पणियां करने लगे। जब यह मामला बढ़ा तो खुद सोनू निगम को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह ट्वीट उनका नहीं है और वह किसी भी विवाद में शामिल नहीं हैं।  
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).