रिपोर्ट : LegendNews
BCCI की सख्ती: लेकिन रणजी में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, चोट का हवाला दिया
रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू होंगे। BCCI ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे भी, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल BCCI की सख्ती के बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। इन दोनों ने BCCI की मेडिकल टीम को ये जानकारी दी है कि इन्हें चोट लगी है और इस वजह से ये रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के मुकाबलों में नहीं उतरेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को गर्दन में दर्द था और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को उन्होंने इसकी वजह से इंजेक्शन भी लिया था। कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया कि उन्हें अभी भी दर्द हो रहा है, जिसके चलते उन्हें राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच से बाहर कर दिया गया है। राहुल की बात करें तो उन्हें कोहनी में तकलीफ है, जिसके चलते वह बेंगलुरु में पंजाब के खिलाफ मैच में कर्नाटक की ओर से नहीं खेलेंगे।
राहुल-कोहली नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
BCCI ने सभी खिलाड़ियों को गुरुवार को 10 पॉइंट की गाइडलाइन भेजी थी, जिसमें ये बताया गया था कि उन्हें क्या करना है क्या नहीं। इस गाइडलाइन के तहत खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सेदारी को भी अनिवार्य किया गया है। अगर कोई खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होता है तो उसे चीफ सेलेक्टर से इसकी अनुमति लेनी होगी।
वैसे, कोहली और राहुल के पास रणजी ट्रॉफी खेलने का एक और मौका है। इस घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का आखिरी राउंड 30 जनवरी से शुरू होगा जोकि 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत के करीब खत्म होगा। कोहली और राहुल दोनों इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की दौड़ में हैं, जिसके लिए टीमों की घोषणा आज की जाएगी।
-Legend News
Recent Comments