रिपोर्ट : LegendNews
BCCI ने जारी किया IPL लीग के प्लेऑफ का शेड्यूल, फाइनल अहमदाबाद में
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया है। 70 लीग मैचों के बाद, अब मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के पीसीए स्टेडियम में होगा। यहां क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मैच खेले जाएंगे। इसके बाद अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी करेगा।
प्लेऑफ के शेड्यूल का हुआ ऐलान
खराब मौसम के कारण आरसीबी और सनराइजर्स के बीच मैच को लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया है। बाकी बचे मैचों में एक घंटा अतिरिक्त समय मिलेगा। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल आ गया है। बीसीसीआई ने इसका ऐलान किया है। लीग स्टेज के 70 मैच होने के बाद, अब प्लेऑफ की बारी है। पहला क्वालिफायर मैच 29 मई को न्यू चंडीगढ़ के PCA स्टेडियम में होगा। यह मैच टॉप दो टीमों के बीच होगा। इसके बाद, 30 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्वालिफायर 2 और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा। क्वालिफायर 2, 1 जून को खेला जाएगा। यह मैच क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच होगा। फाइनल मैच 3 जून को होगा। इसी मैच से पता चलेगा कि आईपीएल के 18वें सीजन का विजेता कौन है।
आईपीएल गर्वनिंग बॉडी ने लिया फैसला
पहले हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ होने थे। लेकिन टूर्नामेंट में एक हफ्ते के ब्रेक के बाद जगह बदल दी गई। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मौसम और दूसरी चीजों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। एक और बदलाव हुआ है। आरसीबी और सनराइजर्स के बीच होने वाला था, अब लखनऊ में होगा। यह फैसला बेंगलुरु में खराब मौसम की वजह से लिया गया है। यह मैच अब लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
मैचों के समय में भी बदलाव किया गया है। लीग स्टेज के बाकी बचे मैचों में एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा। यह नियम 20 मई से लागू हो गया है। इसका मतलब है कि अब मैच और भी रोमांचक होंगे। प्लेऑफ के लिए नई जगहें मौसम को देखकर चुनी गई हैं। बीसीसीआई चाहता है कि मैच बिना किसी रुकावट के हों इसलिए उन्होंने सोच-समझकर यह फैसला लिया है।
-Legend News
Recent Comments