भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया था, लेकिन गुरुवार को एक बदलाव किया। टीम में नियमित उपकप्तान केएल राहुल का नाम जोड़ा गया और उन्हें शिखर धवन की जगह कप्तान भी घोषित किया गया। वनडे सीरीज के लिए बोर्ड के इस फैसले की आलोचना हो रही है। फैंस को यह बात नागवार गुजर रही है कि शिखर धवन जैसे सीनियर बल्लेबाज के साथ इस तरह का होना बेइज्जत करना है। राहुल चोट की वजह से बाहर थे फिर विंडीज के खिलाफ सीरीज में कोविड-19 की वजह से नहीं खेले थे। बीसीसीआई के इस फैसले से फैंस नाराज हैं और ट्विटर पर कड़ी आलोचना की है। 
धवन ने विंडीज में की थी कप्तानी 
शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हाल ही में कप्तानी की थी। उस सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। 
जिम्बाब्वे ने भी किया टीम का ऐलान 
बल्लेबाज रेजिस चकाबवा भारत के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन वनडे क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में जिम्बाब्वे की 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनुपस्थिति में चकाबवा घरेलू टीम के कप्तान होंगे, जो अभी भी चोट से जूझ रहे हैं। जिम्बाब्वे के मुजरबानी, तेंदई चतारा और वेलिंगटन मसाकाद्जा पहले से ही चोटों का सामना कर रहे हैं।
तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। बाकी दो मैच 20 और 22 अगस्त को होंगे। यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। जिम्बाब्वे क्रिकेट की ओर से कहा गया, ‘नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनुपस्थिति में चकाबवा टीम की अगुवाई करेंगे। इर्विन चोटिल होने के कारण इस श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।' जिम्बाब्वे को ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतरा और वेलिंगटन मसाकाद्जा के बिना भी खेलना पड़ेगा। ये तीनों खिलाड़ी भी चोट से उबर रहे हैं। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजे शुरू होंगे। 
जिम्बाब्वे: रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।
दूसरी ओर भारतीय खेमे से एक खुशखबरी आई है कि केएल राहुल फिट हो गए हैं और वह जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में खेलेंगे। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाया गया है जबकि शिखर धवन उपकप्तान होंगे। दीपक चाहर की भी इस सीरीज के लिए वापसी हुई है। वह लंबे समय से चोटिल थे।
-Compiled by Legend News 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).