बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिलकर अगस्त 2025 में होने वाली भारत की बांग्लादेश व्‍हाइट बॉल सीरीज (तीन वनडे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय) को सितंबर 2026 तक के लिए टालने का फैसला किया है। यह फैसला केवल क्रिकेटिंग प्रतिबद्धताओं का मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे बांग्लादेश में व्याप्त राजनीतिक अस्थिरता, अल्पसंख्यकों पर हिंसा और भारत के साथ चल रहे सीमा विवादों का भी महत्वपूर्ण प्रभाव माना जा रहा है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश में जो चीजें चल रही हैं और उसका भारत के खिलाफ इंटरनेशनल राजनीति में लगातार उटपटांग बयान देना उसके खिलाफ गया है। इस तरह से विराट कोहली और रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
बांग्लादेश में राजनीतिक उथलपुथल और सुरक्षा चिंताएं
हाल के दिनों में बांग्लादेश में गंभीर राजनीतिक उथलपुथल देखने को मिली है। अगस्त 2024 में छात्र विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना की सरकार गिर गई थी और उन्हें देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी थी। इस आंदोलन की शुरुआत सरकारी नौकरियों में आरक्षण नीति के खिलाफ हुई थी, लेकिन धीरेधीरे यह हिंसक रूप लेता गया। इस दौरान देशव्यापी अशांति फैली और सैकड़ों लोगों की मौत हुई। बांग्लादेश में अब मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार है, लेकिन इसकी वैधता और स्थिरता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).