उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 26 सितंबर को ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर विवाद के बाद हुए बवाल को लेकर आरोपियों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा हैं। मौलाना तौकीर रजा की पार्टी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के युवा जिलाध्यक्ष साजिद सकलैनी और यूथ अध्यक्ष अल्तमस रजा समेत सात नेताओं पर पुलिस ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा तौकीर रजा के परिजनों पर बिजली चोरी का आरोप लगा है। इन आरोपियों के खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है।
बरेली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मौलाना तौकीर रजा की पार्टी इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के कई नेताओं ने प्रदर्शन की आड़ में दंगा भड़काने की साजिश रची थी। हालांकि पुलिस बवाव को लेकर अभी तक कुल 83 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन आरोपी सियासी लोग फरार हैं। 
सात नेताओं पर इनाम घोषित
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक इत्तेहाद-ए -मिल्लत काउंसिल से जुड़े सात आरोपी नेताओं पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस गिरफ्तारी को दबिश दे रही हैं। पुलिस के मुताबिक जिन लोगों पर इनाम घोषित किया गया है उनमें साजिद सकलैनी युवा जिलाध्यक्ष आईएमसी, अल्तमस रजा यूथ अध्यक्ष, अफजाल बेग पार्टी सदस्य, नायाब उर्फ निम्मा हिस्ट्रीशीटर, बबलू खान हिस्ट्रीशीटर एमएमसी नेता अनीस सकलैनी का करीबी, नदीम हिस्ट्रीशीटर बबलू का भाई, अदनान सकलैनी शामिल हैं। 
पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर को बहाना बनाकर भीड़ को जुटाया था। बड़ी हिंसा कराने की साजिश थी। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तब बरेली में 2010 जैसी बड़ी हिंसा सरीखे हालात हो सकते थे। दरअसल, इससे पहले आईएमसी के कई नेता जेल जा चुके हैं। 
इनमें मौलाना तौकीर रजा आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. नफीस राष्ट्रीय महासचिव, नदीम खान पूर्व जिलाध्यक्ष, फरहान खान सोशल मीडिया इंचार्ज, अनीस सकलैनी महानगर अध्यक्ष, मोइन सिद्दीकी संस्थापक सदस्य, फरहत खान पूर्व जिलाध्यक्ष, मुनीर इदरीसी मीडिया प्रभारी, शमशाद जिलाध्यक्ष शामिल हैं।
बिजली चोरी केस में आरसी
बरेली हिंसा के आरोपी आईएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा, उनके परिवार और मददगारों पर अन्य विभाग भी शिकंजा कसने लगे हैं। अब तौकीर रजा के भतीजे मोनिश खान और उनके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ विद्युत निगम ने बिजली चोरी के 10 मुकदमे दर्ज करने के बाद एक करोड़ 26 लाख की बिजली चोरी का नोटिस दिया था कहा था कि नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर मोनिश खान ने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बना रखा था। चोरी की बिजली से ई-रिक्शा वहां चार्ज होते थे। आरसी जमा करने की नोटिस वाले सभी को रकम जमा करनी होगी। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर कुर्की की जाएगी।
बिजली निगम के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश के मुताबिक तौकीर रजा के भतीजे मोनिश खान और उनके परिवार से जुड़े वसीम खान, बरकान रजा, ओमान रजा, गुलाम नबी के खिलाफ आरसी जारी की गई है। वसीम खान पर 15,39,046 रुपये, मोनिश खान पर 22,29,709 रुपये, बरकान रजा पर 37,32,339 रुपये, सपा पार्षद ओमान रजा पर 26,92,628 रुपये और गुलाम नबी पर 26,57,065 रुपये की आरसी जारी की गई है।
बुलडोजर एक्शन का खर्च वसूलेगा बीडीए
बरेली बवाल के आरोपी डॉ. नफीस के बरातघर रजा हाउस पर दो दिन में छह बुलडोजर 11 घंटे तक चले। हैमर से छत चटकाने, सीढ़ियां और पिलर गिराने में 50 से अधिक मजदूर लगे। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में दो दिन लगे। 300 से अधिक सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तैनात रहे। इसका खर्च अवैध निर्माण करने वाले आरोपियों से वसूला जाएगा। बीडीए का कहना है कि नोटिस के बाद नफीस को खुद अवैध निर्माण हटा लेना चाहिए था। यह काम बीडीए ने किया, इसलिए खर्च वसूल किया जाएगा। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).