नई दिल्ली। पंजाब और सिंध बैंक (PSB) ने अपने लाखों खाताधारकों को एक नोटिस जारी कर एक स्कैम के बारे में आगाह किया है. बैंक ने अपनी नोटिस में कहा कि ठगी की घटना को अंजाम देने वालों से अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए आपके लिए इस घोटाले के बारे में जानना बेहद जरूरी है. अगर आप इस प्रकार के स्कैम के झांसे में आ जाते हैं तो, आपके पूरे जीवन भर की कमाई एक 1 मिनट में धोखाधड़ी का शिकार हो सकती है. आइए जानते हैं ये कैसे लोगों को चूना लगाते हैं और इसके बचाव क्या हैं.

यह घोटाला (APK फ़ाइल घोटाला) आपको बैंक से कथित तौर पर एक फेक मैसेज रिसीव करने से शुरू होता है. इस स्कैम में स्कैमर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है कि KYC अपडेट नहीं होने के कारण आपका बैंक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा. पंजाब और सिंध बैंक ने नोटिस में कहा, "वे ग्राहकों से खाते और व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए मैलवेयर से भरी APK फ़ाइलें डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं."

APK स्कैम को कैसे अंजाम दिया जाता है?

स्टेप 1: ग्राहकों में डर फैलाने के लिए गलत जानकारी देना.
स्टेप 2: आपसे गलत मकसद के साथ एपीके फ़ाइल डाउनलोड करवाना और उसे इंस्टॉल करवाना.
स्टेप 3: धोखाधड़ी वाली गतिविधियां करना जैसे कि कीलॉगर इंस्टॉल करना (कीलॉगर मोबाइल कीबोर्ड पर आपके द्वारा क्लिक किए गए प्रत्येक कीस्ट्रोक को देख सकता है), रैनसमवेयर हमला करना , या क्लिपबोर्ड तक पहुंच बनाना.


ऐसे रहें सुरक्षित
संदिग्ध मैसेज से रिसीव हुई फाइलें कभी भी डाउनलोड न करें.
अज्ञात लिंक पर कभी क्लिक न करें
संदिग्ध संपर्कों को ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें.
ऑनलाइन किसी के साथ व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें.
APK घोटाला विशेष रूप से Android डिवाइस को टार्गेट करता है क्योंकि APK Android की ओर उपयोग किया जाने वाला एक फ़ाइल फार्मेट है.

- Legend News
 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).