रिपोर्ट : LegendNews
बांग्लादेश के हिंसक प्रदर्शनों से पड़ोसी देश भी हो सकते हैं प्रभावित: मोहम्मद यूनुस
नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि भारत का यह कहना कि बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन देश का आंतरिक मामला है, दुखदायी है.
अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हो रहे छात्रों के प्रदर्शन पर भारत के बयान पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यह अशांति पड़ोसी देशों में भी फैल सकती है.
मोहम्मद यूनुस ने 'इंडियन एक्सप्रेस' अख़बार से कहा कि भारत ने ऐसा क्यों कहा कि यह बांग्लादेश का आंतरिक मामला है, इससे मुझे दुख हुआ है. उन्होंने कहा है कि जब आपके भाई के घर में आग लगती है तो आप यह कैसे कह सकते हैं कि यह आपका आंतरिक मामला है.
उन्होंने कहा, '' कूटनीति में और भी अधिक समृद्ध शब्द हैं अपनी बात रखने के लिए, सिर्फ यह कह देना कि यह आंतरिक मामला है काफी नहीं है.''
पिछले महीने भारत ने बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर हो रहे छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी करने से मना कर दिया था.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया से कहा था, ''हम इसे बांग्लादेश का आंतरिक मामला मानते हैं.''
-Legend News
Recent Comments