रिपोर्ट : LegendNews
बांग्लादेश: वक़ील सैफुल इस्लाम की हत्या पर इस्कॉन ने गहरा दुख जताया
चटगांव में हुए वक़ील सैफुल इस्लाम की हत्या पर बांग्लादेश के इस्कॉन ने गहरा दुख जताया है. बांग्लादेश के इस्कॉन के महासचिव चारु चंद्र दास ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''उनकी (सैफुल इस्लाम) दुखद और असमायिक मृत्यु ने हमें झकझोर दिया है.''
बांग्लादेश के इस्कॉन ने यह दावा भी किया है कि पूरी घटना में ग़लत तरीके से इस्कॉन को दोषी ठहराने की कोशिशें हो रही हैं.
एक लिखित बयान में चारु चंद्र दास ने कहा कि 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत' आंदोलन ने इस्कॉन बांग्लादेश के बारे में लगातार ग़लत प्रचार करने की कोशिश की है.
चारु चंद्र दास ने कहा, “श्री कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष लीलाराज गौर दास, सदस्य गौरांगा दास और चटगांव के पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास को संगठन के अनुशासन का उल्लंघन करने पर संगठनात्मक पदों सहित सभी संगठनात्मक गतिविधियों से बर्ख़ास्त कर दिया गया था. उन्होंने जो भी किया है उसका इस्कॉन से कोई लेनादेना नहीं है."
चारु चंद्र दास ने यह भी कहा कि पिछले 13 अक्तूबर को ही एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया था कि चिन्मय कृष्ण दास अब इस्कॉन बांग्लादेश के प्रवक्ता नहीं हैं. इसीलिए उनका बयान पूरी तरह से निजी है.
-Legend News
Recent Comments