बलूच विद्रोह‍ियों ने शन‍िवार को फ‍िर पाक‍िस्‍तान सेना पर बड़ा हमला क‍िया. बलूच‍िस्तान के मंगोचर शहर में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए ताजा हमले में कई सैन‍िकों के मारे जाने की खबर आ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार यह हमला दो अलग-अलग जगहों पर हुआ. बम से काफ‍िले की कई गाड़‍ियों को निशाना बनाया गया. इस हमले की ज‍िम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. कहा जा रहा है क‍ि बीएलए ने वरिष्ठ बलूच पत्रकार लतीफ बलोच की निर्मम हत्या का बदला ल‍िया है.
बलूच नेताओं ने पाकिस्तान की सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि लतीफ बलोच की हत्या सेना से जुड़े मिलिशिया द्वारा कराई गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना समर्थित एक सशस्त्र दस्ते ने बलोच के घर में घुसकर उनके सामने ही, उनकी पत्नी और छोटे बच्चों के सामने उन्हें गोलियों से भून दिया. लतीफ बलोच पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल आज न्यूज से जुड़े हुए थे और बलूच मानवाधिकारों और स्थानीय उत्पीड़न पर लगातार रिपोर्टिंग कर रहे थे.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से तेज़ हुए हमले
डिफेंस एक्‍सपर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर से पिटी पाक‍िस्‍तानी सेना बौखलाई हुई है और वह बलोच विद्रोह‍ियों को निशाना बना रही है. जवाब में बीएलए ने बीते 15 द‍िनों में अचानक हमले तेज कर द‍िए हैं. सेना स्थानीय लोगों को अगवा कर लेती है, उनके साथ मारपीट की जाती है. उन्‍हें गायब कर द‍िया जाता है. इतना ही नहीं, जो लोग इसकी रिपोर्ट करते हैं, उनपर भी हमले क‍िए जा रहे हैं. इससे भड़की BLA और अन्य विद्रोही संगठन अब सेना को सीधे निशाना बना रहे हैं, जिनमें हाल के महीनों में क्वेटा, पांजगुर और अब मंगोचर शामिल हैं. 
पाक‍िस्‍तान के साथ रहना नहीं चाहते
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य समूहों का कहना है कि वे आजादी के हक के ल‍िए लड़ रहे हैं. वे पाक‍िस्‍तान के साथ रहना नहीं चाहते. पाक‍िस्‍तान की सरकार उनके संसाधनों का शोषण कर रही है, जबक‍ि स्‍थानीय लोगों को बुन‍ियादी अध‍िकार भी नहीं मिल रहे हैं. जब वे इसकी मांग करते हैं तो उन पर हमला क‍िया जाता है. लतीफ बलोच की हत्या ने इस विरोध को और भड़का दिया है. बलूचिस्तान के विभिन्न इलाकों में सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर पाकिस्तान सेना के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.  
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).