नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना डायरेक्टर मेघना गुलजार के अगले प्रोजेक्ट में दिखने वाले थे लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया है.

मेघना की फिल्म, जिसका नाम ‘दायरा’ बताया जा रहा है, उसमें आयुष्मान, करीना कपूर खान के साथ नजर आने वाले थे. पहली बार वो करीना के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देते, लेकिन ये जोड़ी बनने से पहले ही टूट गई. दरअसल आयुष्मान इस साल काफी बिजी हैं.इस वजह से वो मेघना की फिल्म के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए हैं. ये फिल्म इसी साल आखिर तक फ्लोर पर आनी है और इसी दौरान आयुष्मान का US म्यूजिक टूर भी है. वो नवंबर में इसके लिए अमेरिका रवाना होंगे. इस वजह से दोनों के डेट्स का क्लैश हो सकता था. इसलिए बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है.

क्या है फिल्म की स्टोरी?
US म्यूजिक टूर, ‘बॉर्डर 2’ के अलावा उनके पास दो और फिल्में भी हैं, जिनमें वो बिजी रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल सभी प्रोजेक्ट्स के लिए डेट्स पर बातचीत चल रही है. लेकिन मेघना की फ़िल्म उनकी लिस्ट में शामिल नहीं है. प्रोडक्शन टीम को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है. अब मेघना फिल्म के लिए आयुष्मान की जगह किसी और एक्टर को लेंगी. मेघना की फिल्म काफी दमदार बताई जा रही है. आयुष्मान, करीना कपूर के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट भी पढ़ चुके थे. फिल्म में हैदराबाद में 2019 में हुए एक रेप केस की कहानी दिखाई जाएगी. ‘तलवार’ के बाद ये फिल्म देश को चौंका सकती है.

आयुष्मान खुराना के प्रोजेक्ट्स
आयुष्मान खुरानाके पास जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. इनमें एक स्पाई कॉमेडी है, जिसे आकाश कौशिक डायरेक्ट करेंगे. इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और गुनीत मोंगा की कंपनी के बैनर तले बनाया जाएगा. इसमें उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में दिख सकती हैं. हालांकि अभी सारा को लेकर बातचीत चल रही है. इसके अलावा आयुष्मान एक हॉरर कॉमेडी पर काम कर रहे हैं. इसमें वो रश्मिका मंदाना के साथ दिखेंगे. इस फिल्म का नाम ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ है, इसे ‘मुंज्या’ के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट करेंगे.

करीना कपूर खान-मेघना गुलजार
वहीं करीना कपूर पिछली बार कृति सेनन और तब्बू के साथ फिल्म ‘क्रू’ में दिखी थीं. अब वो जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जो 1 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विकी कौशल और अर्जुन कपूर समेत कई स्टार नजर आएंगे. मेघना गुलजार की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्होंने दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’, आलिया भट्ट की ‘राजी’ समेत कई फिल्में डायरेक्ट की हैं. राजी सुपरहिट साबित हुई थी. इसने 198 करोड़ का कलेक्शन किया था.

- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).