रिपोर्ट : LegendNews
अस्पताल में 6 लोगों की मौत का मामला, अशोक गहलोत ने राज्य सरकार को घेरा
जयपुर में सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बीती रात आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई. इस मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "मैं परिवारवालों से बात कर रहा हूं... हमें दुख इस बात का है कि कोई जांच की बात भी नहीं कर रहा है. परिवारवालों को अपने परिजनों के शवों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऐसा कभी नहीं हुआ आज तक."
अशोक गहलोत ने कहा कि मौक़े पर सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं है, इससे दुखद बात क्या हो सकती है? उन्होंने कहा कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह घटना सिस्टम की लापरवाही की वजह से हुई है और सरकार संवेदनशील नहीं है.
उन्होंने कहा, "लोग आग से मर रहे हैं. एक्सपाइरी डेट की दवाइयां देकर लोगों की जान ले रहे हैं और सरकार सो रही है."
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, राजस्थान सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "राजस्थान के जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने से हुई जान-माल की हानि बहुत दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर से कामना है कि घायल हुए लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों."
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया है.
-Legend News

Recent Comments