रिपोर्ट : LegendNews
अंजुम मोदगिल ने ISSF शूटिंग विश्व कप में कांस्य पदक अपने नाम किया
भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने ISSF शूटिंग विश्व कप में महिला 50 मीटर राइफ़ल 3 पोज़िशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.
अंजुम फाइनल में 402.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. उन्हें नीलिंग में 100.7, प्रोन में 101.6 और स्टैंडिंग पोज़िशन में 200.6 अंक मिले.
उन्होंने शनिवार को रैंकिंग राउंड में छठा स्थान हासिल करके फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया था.
फाइनल मुक़ाबले में जर्मनी की आना यानसेन ने स्वर्ण पदक और इटली की बारबरा गैंब्रो ने रजत पदक हासिल किया है.
अंजुम की ख़ासियत ये है कि वो राइफ़ल शूटिंग के तीन अलग-अलग वर्गों में माहिर हैं जो आसान काम नहीं है- 10 मीटर एयर राइफ़ल, 50 मीटर प्रोन और 50 मीटर 3 पोजिशन.
Compiled: Legend News
Recent Comments