रिपोर्ट : LegendNews
एनिमेटेड फिल्म मुफासा: द लायन किंग अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार
'मुफासा' फिल्म को भारतीय दर्शकों का प्यार हमेशा से मिला है। इस फ्रेंचाइजी की नई फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' थिएटर्स में रिलीज हुई थी, लेकिन अगर आपने इसे मिस कर दिया है तो कोई बात नहीं। आप इसे घर बैठकर भी देख सकते हैं। ये ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। आप अपने बच्चों और फैमिली के साथ इस एनेमेटेड फिल्म को इंजॉय कर सकते हैं।
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर $709 मिलियन (61,84,75,94,350 भारतीय रुपये) की कमाई करने वाली डिज्नी मूवी बुधवार 26 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है। द पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, 'मुफासा: द लायन किंग' डिज्नी+ पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी।
शाहरुख-अबराम और इन स्टार्स ने दी आवाज
ये फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आई थी। बता दें कि ये 2019 में रिलीज क्लासिक मूवी 'द लायन किंग' का प्रीक्वल है और 1994 में इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक भी है। इसके हिंदी वर्जन में शाहरुख खान, अबराम खान, आर्यन खान, श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा ने वॉयस ओवर किया है। शाहरुख खान ने मुफासा, सिंबा के रूप में आर्यन खान, यंग मुफासा के रूप में अबराम खान, पुंबा की आवाज संजय मिश्रा और टिमोन के रूप में श्रेयस तलपड़े ने अपनी आवाज दी है।
'मुफासा: द लायन किंग' के डायरेक्टर
Mufasa: The Lion King अमेरिकन म्यूजिकल ड्रामा का डायरेक्शन Barry Jenkins ने किया है। वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। स्क्रीनप्ले Jeff Nathanson ने लिखा है।
-Legend News
Recent Comments