हेल्थ एंड वेलबीइंग नीड्स सेक्टर की कंपनी एमवे ने भारत में 4 मिलियन डॉलर का नया निवेश किया है। यह निवेश रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर (R&D Sector) में हुआ है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार यहां आरएंडडी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के छूट एवं प्रोत्साहन का ऐलान किये हुए है। इसी का असर है कि एमवे जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी भी भारत में इस सेक्टर में निवेश कर रही है। 
कहां हुआ है निवेश
Amway से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने 4 मिलियन डॉलर के निवेश से भारत में अपनी चार अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास (R&D) प्रयोगशालाओं की शुरुआत की है। उन्नत प्रौद्योगिकी, समकालीन विज्ञान और वैज्ञानिक विचार नेतृत्व का उपयोग करके, ये प्रयोगशालाएं सुरक्षित, प्रभावी, विशिष्ट और उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स तैयार करेंगे। कंपनी का कहना है कि इन प्रयोगशालाओं को स्थापित करने का उद्देश्य भारत और दुनिया भर में लोगों के स्वास्थ्य और खुशहाली का समर्थन करना है। 
चार देशों में आरएंडडी सेंटर
एमवे ने दुनिया भर के चार देशों में इसके आरएंडडी सेंटर हैं। इनमें अमेरिका के अलावा चीन, कोरिया और भारत है। यह भी संयोग ही है कि भारत में भी इसने चार अनुसंधान और विकास (R&D) केंद्र स्थापित किए हैं। एमवे की ये प्रयोगशालाएं गुरुग्राम, चेन्नई, बेंगलुरु और डिंडीगुल में हैं। कुल मिलाकर 24,700 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में कंपनी ने इन प्रयोगशालाओं को बनाया है। इनमें पोषण विज्ञान पर भारी ध्यान दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह रणनीतिक कदम एमवे के उपभोक्ताओं की बदलती स्वास्थ्य और खुशहाली से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रयासों के अनुरूप है, जो लाखों लोगों को मनचाही खुशहाली प्राप्त करने में समर्थ बनाता है और सभी के लिए स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा देता है।
क्यों हुआ यह निवेश
एमवे इंडिया प्रबंध निदेशक राजनीश चोपड़ा का कहना है "भारत में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति परिवर्तनकारी दृष्टिकोण की आवश्यकता है, क्योंकि यहां का स्वास्थ्य परिदृश्य पोषण, जीवनशैली और पेट के स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रहा है। यह निवेश एमवे इंडिया की उत्पाद विकास क्षमताओं को बढ़ाता है और एमवे को भारत और दुनिया भर में अपने उपभोक्ताओं और व्यवसायों की विशिष्ट और उभरती जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए तैयार करता है। भारत, वैश्विक स्तर पर हमारे शीर्ष प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक है और यह निवेश स्वास्थ्य और खुशहाली के क्षेत्र में अभूतपूर्व नवाचार को आगे बढ़ाने में देश की विशेषज्ञता और क्षमता पर एमवे ग्लोबल के विश्वास को उजागर करता है।"
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).