अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के भागलपुर जिले के अधीन पीरपैंती रेलवे स्टेशन का भव्य कायाकल्प हो चुका है। इसमें स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ यात्री सुविधाओं का विस्तार भी शामिल है। खास बात यह है कि अब इस स्टेशन पर इंसान नहीं, रोबोट अनाउंसमेंट करेंगे!
रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास तीन रोबोट करेंगे रेलवे अनाउंसमेंट!
जी हां, अमृत भारत योजना के तहत पीरपैंती रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास तीन रोबोट की आकृति बनाई गई है। जिसमें रेलवे अनाउंसमेंट भी सुनाई देता है। 
यहां क्षेत्र के टूरिज्म और ईको टूरिज्म के स्पॉट की तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी 
इसके साथ ही क्षेत्र के टूरिज्म और ईको टूरिज्म के स्पॉट और धरोहर में विक्रमशिला महाविहार का भग्नावशेष, गंगा नदी किनारे का बटेश्वर धाम मंदिर और गंगा नदी के बीच तीन पहाड़ी पर बने मंदिर की तस्वीर भी लगाई गई है। 
यह अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना है।
डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि एनएसजी-5 श्रेणी में वर्गीकृत पीरपैंती स्टेशन, पूर्व रेलवे क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण के तहत पीरपैंती स्टेशन के लिए 18.93 करोड़ की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। इस व्यापक कार्य योजना में सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नलिंग और दूरसंचार (एसएंडटी), साइनेज, लिफ्टों की स्थापना और रूफ प्लाजा के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण शामिल है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).