रिपोर्ट : LegendNews
अमित शाह ने कहा: विपक्ष को जो करना है करने दीजिए... 2029 में भी NDA आएगा, मोदी जी आएंगे
2024 में बीजेपी के 240 सीटों पर सिमटने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर खुलकर बड़ा हमला बोला है। चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए लोगों से कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे। विपक्ष को पता नहीं है कि कांग्रेस को 3 चुनावों में जितनी सीटें मिली थीं, उससे कहीं ज्यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं। अमित शाह ने यह बड़ा हमला एक कार्यक्रम में बोला है। उन्होंने मनीमाजरा (चंडीगढ़) में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना के लोकार्पण किया।
अगली सरकार भी NDA की होगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि ये लोग जो अस्थिरता फैलाना चाहते हैं, बार-बार कहते हैं कि ये सरकार चलने वाली नहीं है। मैं उन्हें भरोसा दिलाने आया हूं कि सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगली सरकार NDA की होगी और विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहेगी और विपक्ष में ठीक से काम करने का तरीका सीखेगी। शाह का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब विपक्ष की तरफ लगातार यह दावा किया जा रहा है कि मोदी 3.0 का कार्यकाल पूरा नहीं होगा। इसके अलावा विपक्ष और दूसरे राजनीतिक हलकों में लगातार यह सवाल उठा रहा है कि पीएम मोदी की जगह कौन लेगा? शाह ने अपने बयान में 2029 में पीएम मोदी के आने की बात कही है।
-Legend News
Recent Comments