रिपोर्ट : LegendNews
इसराइल पर पिछले साल हुए हमले को लेकर अमेरिका ने शुरू किया मुकदमा
बीते साल सात अक्तूबर को इसराइल पर हुए हमले को लेकर अमेरिका ने हमास नेता याह्या सिनवार समेत कई प्रमुख नेताओं पर मुकदमा शुरू किया है.
अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि वो हमास के छह नेताओं पर सात आरोप लगा रहा है जिसमें अमेरिकी नागरिकों की हत्या, चरमपंथ को वित्तीय मदद देने की साज़िश रचने और सामूहिक जनसंहार के हथियारों के इस्तेमाल का आरोप शामिल है.
इस आपराधिक शिकायत में हमास की ओर से दशकों तक किए गए हमलों और इसके साथ ही एक साल पहले दक्षिणी इसराइल पर अभूतपूर्व हमले को भी शामिल किया गया है.
सात अक्तूबर के हमले के लिए ज़िम्मेदार प्रमुख लोगों को जवाबदेह ठहराने का यह अमेरिकी क़ानून एजेंसियों की ओर से पहला प्रयास है.
हालांकि जिन लोगों का अभियोग में नाम है उनमें तीन की मौत पिछले कुछ महीनों में हुए हमलों में हो चुकी है- इस्माइल हनिया, मारवान इस्सा और मोहम्मद ज़ाएफ़. माना जाता है कि सिनवार ग़ज़ा में ही किसी सुरंग में छिपे हुए हैं.
अभियोग में नामज़द नेताओं में ग़ज़ा और वेस्ट बैंक के बाहर की गतिविधियों के लिए ज़िम्मेदार खालेद मशाल और अला बारका का नाम शामिल है. ये आरोप इसी साल फ़रवरी में लगाए गए थे लेकिन मंगलवार से पहले अमेरिका ने उनकी गिरफ़्तारी की उम्मीद में अभियोग शुरू नहीं किया था.
इस बीच अमेरिका ने ग़ज़ा में युद्ध विराम की कोशिशें तेज़ कर दी हैं और दोनों पक्षों से समझौता प्रस्ताव स्वीकार करने की अपील की है.
-Legend News
Recent Comments